पूर्व उपमुख्यमंत्री की जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित

शिविर में डॉ आरके रमन व एएनएम रीता कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:58 PM

सुपौल. दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की जयंती समारोह के अवसर पर मंगलवार को गांधी मैदान स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष विनीता देवी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ आरके रमन व एएनएम रीता कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. शिविर में बुखार, एलर्जी, ठंड, स्कीन डिजिज, ब्लड सुगर, पेट संबंधी बीमारी आदि का जांच कर नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव ने कहा है कि सुशील मोदी की जयंती के अवसर पर यह स्वास्थ्य शिविर लगाकर आम जनता को लाभान्वित करने का काम सराहनीय है. ऐसा शिविर अन्यत्र लगाकर भी इसका लाभ हम आमलोगों को दे सकते हैं. महिला मोर्चा अध्यक्ष विनिता देवी ने कहा कि सुशील मोदी भाजपा के कद्दावर नेता थे. संगठन को उन्होंने काफी मजबूती प्रदान किया. जिसका लाभ कार्यकर्ताओं को मिल रहा है. एनडीए की सरकार में जब वह उप मुख्यमंत्री थे तो गरीब से लेकर वंचित समाज के लोगों के बीच कई प्रकार की योजनाएं लाकर उन्हें लाभान्वित करने का कार्य किये. उनके जन्म दिवस को सेवा के रूप में महिला मोर्चा मना रही है. इस मौके पर महिला मोर्चा महामंत्री शक्ति कुमारी सारिका, जिला मंत्री सीमा कुमारी कुशवाहा, नीता कुमारी, सुनीता श्रीवास्तव, माला देवी, मोहिनी देवी, सुमन चंद, सुरेश कुमार सुमन, राहुल झा, महेश देव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version