सुपौल. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बीएसएस कॉलेज के सेहत केंद्र द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मनाए जाने के कारण तथा उद्देश्यों से छात्र छात्राओं को परिचित कराया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस प्रति वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. 1984 में भारत सरकार ने स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को “राष्ट्रीय युवा दिवस ” के रूप में घोषित किया. उसके बाद से इस दिन को प्रति वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों के माध्यम से पूरे देश में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस हमें यह याद दिलाता है कि युवा समाज और राष्ट्र की रीढ़ है. युवाओं को अपने सपनों के साथ साथ देश और समाज के प्रति भी जिम्मेदार रहना चाहिए. नोडल पदाधिकारी ने महाविद्यालय में अवस्थित सेहत केंद्र की स्थापना के उद्देश्यों से भी उपस्थित छात्र छात्राओं की परिचित करवाया. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में अवस्थित सेहत केंद्र का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता का प्रसार करना और उन्हें विभिन्न प्रकार से सहायता प्रदान करना है . कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है