वीरपुर उपकारा में नि:शुल्क जांच शिविर में 102 कैदियों की हुई स्वास्थ्य जांच
जांच के दौरान दो गुप्त रोग व दो हेपेटाइटिस सी के पाये गये मरीज
– जांच के दौरान दो गुप्त रोग व दो हेपेटाइटिस सी के पाये गये मरीज वीरपुर. अनुमंडल उपकारा वीरपुर में बुधवार को नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल सुपौल के चिकित्सकों की टीम ने कैदियों की एचआईवी, गुप्त रोग, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, टीबी आदि का रक्त जांच की. शिविर में सदर अस्पताल से जिला पर्यवेक्षक बीएन झा, परामर्शी रश्मि कुमारी, एचएलपीपीटी मो मुजाहिद हुसैन, उपकारा वीरपुर के जेलर शत्रुघ्न मंडल एवं जेल के अन्य स्टाफ के साथ साथ अनुमंडलीय अस्पताल के एलटी उमानंद, मो शमशेर अली आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान रक्त जांच से पहले सभी जेल के सभी वार्ड से एक- एक स्वयंसेवक को प्रशिक्षित किया गया. इससे बाद सभी चयनित स्वयंसेवकों को संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया. बी एन झा ने कहा कि पूरा कार्यक्रम जेलर शत्रुघ्न मण्डल की देखरेख में आयोजित की गई. कुल 102 कैदियों कि जांच की गई है, जिसमें गुप्त रोग के दो मरीज पाए गए वहीं हेप्टाइटिस सी के दो मरीज पाए गए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है