12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य शिविर में 170 दिव्यांग बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

जांच के दौरान दिव्यांग पाए जाने बच्चे को इस दौरान दिव्यांग प्रमाणपत्र भी जारी किया गया

राघोपुर. बीआरसी कार्यालय परिसर में मंगलवार को 06 वर्ष से 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों की शारीरिक जांच की गयी. सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत बिहार शिक्षा परियोजना सुपौल द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में कुल 170 दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य जांच की गयी. जानकारी अनुसार इस स्वास्थ्य शिविर में बहरा, पैर हाथ से विकलांग, आंख, जन्म से विकलांग सहित 6 वर्ष से 18 वर्ष आयु के कुल 21 प्रकार के दिव्यांग बच्चों का जांच किया गया. जांच के दौरान दिव्यांग पाए जाने बच्चे को इस दौरान दिव्यांग प्रमाणपत्र भी जारी किया गया. जानकारी देते बीईओ रीता कुमारी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्थिति का आकलन कर उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता के साथ साथ अन्य सरकारी लाभ उपलब्ध कराना है. शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पीओई पुष्कर कुमार, सहायक ऑडियोलॉजिस्ट शैलजानंद सहित मुरलीधर दूबे, पंकज कुमार, अभिनव कुमार, घनश्याम केसरी, राजू कुमार, शिव कुमार, अंकित दूबे सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें