स्वास्थ्य शिविर सह एनीमिया कैंप में 210 छात्र व छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जांच

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बसंतपुर डॉ अर्जुन चौधरी एवं पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि मो तौहीद ने संयुक्त रूप से किया

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 6:16 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बलभद्रपुर के परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर सह एनीमिया कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बसंतपुर डॉ अर्जुन चौधरी एवं पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि मो तौहीद ने संयुक्त रूप से किया. जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग के पत्र के आलोक में बलभद्रपुर में एक मेडिकल कैंप लगाया गया. जहां मध्य विद्यालय के 201 छात्र व छात्राओं की एनीमिया की जांच की गई. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम अगले तीन माह तक चलाया जाना है. बसंतपुर के सभी 14 पंचायत के एक एक विद्यालय का चयन किया गया है. इस प्रकार प्रत्येक विद्यालय से 450 बच्चों सहित नगर पंचायत के 600 बच्चे बच्चों की जांच कर उन्हें उपचार के लिए दवा उपलब्ध करना है. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार भूस्कूलिया, वार्ड सदस्य वंदना भारती, चिकित्सा पदाधिकारी डा सुफिया रहमान, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विवेक रंजन, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रंजीत कुमार, पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर जियाउद्दीन टीटू, कपिल बारई, अक्षय कुमार, आसिफ हुसैन, रेणु कुमारी, आरती कुमारी, जीवछी देवी, रीता देवी उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version