अनुमंडल अस्पताल में 96 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
कार्यक्रम को लेकर सभी गर्भवती माताओं को शुद्ध पेयजल और नाश्ता भी दिया गया
वीरपुर. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अनुमंडलीय अस्पताल में शिविर लगाकर चिकित्सकों द्वारा 96 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई. शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने आयी गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, एचआईवी, वजन की जांच की गई. इस दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मिन्नतुल्लाह भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने समक्ष जांच की प्रक्रिया को देखा और आवश्यक निर्देश दिए. जांच के बाद आवश्यकता अनुसार महिलाओं को आयरन, कैल्शियम एवं अन्य तरह की दवाइयां दी गई. साथ ही उन्हें पोषण युक्त खानपान की सलाह भी दी गई. अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि 96 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य की देखभाल करना है. उन्हें कुपोषित होने से बचाना है. कार्यक्रम को लेकर सभी गर्भवती माताओं को शुद्ध पेयजल और नाश्ता भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है