दो दिवसीय शिविर में मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच, दवा भी दी गयी
टीम में डॉ सावन राय, डॉ हार्दिक, डॉ सोफिकूल इस्लाम, डॉ मिलन बैरा, डॉ शाहजहां अली आदि शामिल थे
छातापुर. मारवाडी युवा मंच शाखा जदिया के बैनर तले स्वास्थ्य जागरूकता के लिए लोटस टीएमटी बार मेडिकल बस शनिवार को छातापुर पहुंची. मुख्यालय स्थित मां सावित्री फ्यूल सेंटर परिसर पहुंची मेडिकल बस के माध्यम से दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे रोगियों का सूक्ष्म रजिस्ट्रेशन कर उसके स्वास्थ्य की जांच की गई. उचित परामर्श के साथ दवा भी दिया गया. शिविर में पैथोलॉजी, ईसीजी, एक्सरे सहित विभिन्न प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. शिविर में खासकर दांत, आंख, नाक, कान, गला, हृदय रोग, रक्तचाप, मधुमेह आदि के रोगी पहुंचे थे. स्वास्थ्य शिविर में कुशल व अनुभवी चिकित्सकों की टीम के द्वारा रोगियों की जांच कर उसके कष्ट को दूर करने की कोशिश की गई. टीम में डॉ सावन राय, डॉ हार्दिक, डॉ सोफिकूल इस्लाम, डॉ मिलन बैरा, डॉ शाहजहां अली आदि शामिल थे. वहीं मेडिकल बस आधुनिक सुविधाओं और सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच उपकरणों से लैश थी. नेत्र रोग के पीड़ितों को मामूली शुल्क पर चश्मा के साथ दवा भी दिया जा रहा था. शिविर का संचालन कर रहे मारवाड़ी युवा मंच जदिया के प्रेसिडेंट तेजस अग्रवाल ने बताया कि आमलोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया है. कैंप के माध्यम से जरूरतमंद एवं लाचार मरीजों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा रही है. वहीं मेडिकल बस इंचार्ज संजय गुप्ता ने बताया कि आनंद लोक हॉस्पिटल कोलकाता के संस्थापक रमेश चंद्र गोयल के सौजन्य से यह मेडिकल बस भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है