स्वास्थ्य शिविर में स्वच्छता कर्मियों की हुई स्वास्थ्य जांच

इस दौरान अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा शैलेन्द्र दीपक की देखरेख में विभिन्न प्रकार की जांच की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:59 PM

वीरपुर. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम दो अक्टूबर तक किया जाना है. इस कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. इसी क्रम में बुधवार क़ो नगर पंचायत कार्यालय की ओर से ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जहां नगर पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई. इस दौरान अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा शैलेन्द्र दीपक की देखरेख में विभिन्न प्रकार की जांच की गई. स्वच्छता कर्मियों को उचित परामर्श भी दिया गया. डा दीपक ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य में ही अच्छे विचार होते हैं. वहीं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ने बताया कि स्वच्छता के प्रति लोगों और कर्मियों को जागरूक किया गया है. इसके लिए पूर्व में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए है. नुक्कड़ सभा, स्वच्छता के प्रति शपथ ग्रहण, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा डोर टू डोर कैंपेन आदि कार्यक्रम किया गया. आगे भी कई कार्यक्रम किये जाने है. शिविर में स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमारी, आउट सोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि बाल कृष्ण यादव, प्रदीप मरियट, मुकेश यादव, मनीष कुमार, अनिल चौधरी, उमेश राउत, अमित यादव, राजेंद्र राउत, राज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version