स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया भव्या ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण
अस्पताल आने वाले सभी मरीजों का डाटा रहेगा ऑनलाइन
– अस्पताल आने वाले सभी मरीजों का डाटा रहेगा ऑनलाइन
राघोपुर. मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किये गये भव्या ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के प्रशिक्षण को लेकर मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां उपस्थित कर्मियों को उक्त सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा मरीजों के डेटा को पूर्णतः ऑनलाइन करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भव्या नामक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. इस सॉफ्टवेयर पर मरीज के पुर्जा बनाने से लेकर उसके सारी मेडिकल जांच और दवाइयों का ब्यौरा सुरक्षित रखा जाएगा. इसी को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. ताकि आसानी से सभी मरीजों के डेटा को ऑनलाइन किया जा सके. इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में बीएनएमई राजेश पाण्डेय मौजूद रहकर सभी को प्रशिक्षित किया. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद, सोनू सिंह, शाहिद इकबाल, जीएनएम बच्ची कुमारी, गुंजन भारती, रिंकू झा, गायत्री कुमारी, मणिमाला कुमारी सहित अन्य नर्स मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है