पोलियो अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की हुई बैठक
उन्होंने कहा कि पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर के गांव में पल्स पोलियो कर्मी को पहुंचने के लिए विभिन्न घाटों पर 04 नाव की व्यवस्था करना अनिवार्य है.
सरायगढ़ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को 17 से 21 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक बीडीओ अच्युतानंदन की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में पोलियो अभियान की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 28 हजार 101 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने की लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसको लेकर 54 टीम, 20 सुपरवाइजर, 10 मॉनिटर, दो डिपो, 11 सब डिपो बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर के गांव में पल्स पोलियो कर्मी को पहुंचने के लिए विभिन्न घाटों पर 04 नाव की व्यवस्था करना अनिवार्य है. ताकि तटबंध के अंदर रह रहे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने में परेशानी नहीं हो. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा, बीसीएम तपेश कुमार मंडल, लीलानंद सिंह, महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है