बढ़ गयी धड़कन, रिजल्ट आज
बढ़ गयी धड़कन, रिजल्ट आज
बीएसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर आज होगी मतों की गणना
अलग-अलग हॉल में होगी सभी छह विधानसभा क्षेत्र की मतगणना
सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजामलोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य मंगलवार को बीएसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सुबह 08 बजे से प्रारंभ किया जायेगा. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किये गये हैं. मतगणना कार्य विधानसभावार अलग-अलग हॉल में किया जायेगा. जिसके लिए 06 मतगणना हॉल बनाए गये हैं. एक विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाये गये है. बीएसएस कॉलेज के चारदीवारी के बाहर चारों ओर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सशस्त्र पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चारदीवारी के अंदर अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा. कॉलेज के पूर्वी एवं पश्चिमी दोनों प्रवेश द्वार पर पांच-पांच दंडाधिकारी एवं तीन-तीन पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्रवेश द्वार पर एक सेक्सन सशस्त्र पुलिस बल के साथ ही लाठी बल एवं महिला पुलिस बल भी तैनात रहेंगे. सभी मतगणना पदाधिकारी एवं कर्मियों को मंगलवार की सुबह 05:30 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.
प्रवेश के दौरान ली जायेगी तलाशीजिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के आलोक में किसी भी व्यक्ति एवं वाहन को तलाशी के बाद ही मतगणना केंद्र के अंदर जाने दिया जायेगा. ताकि कोई हथियार, विस्फोटक सामग्री आदि हॉल के अंदर नहीं ले जाया जा सके. मतगणना केंद्र परिसर में केवल प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के वाहनों को प्रवेश की अनुमति रहेगी. प्रत्येक प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. हर गतिविधि की वीडियोग्राफी भी की जायेगी. मतगणना हॉल के बाहर एवं कॉलेज के भीतरी हिस्से में भी विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
मतगणना हॉल के प्रवेश द्वार की व्यवस्थाप्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना अलग-अलग छह हॉल में की जायेगी. प्रत्येक हॉल में दो-दो प्रवेश द्वार बनाए गये हैं. एक प्रवेश द्वार से मतगणना पदाधिकारी व कर्मी तथा दूसरे द्वार से अभ्यर्थी, चुनाव अभिकर्ता व मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे.
सड़कों पर लगाया गया बेरियरकॉलेज स्थित मतगणना केंद्र को जोड़ने वाली सड़क पर आईटीआई एवं डिग्री कॉलेज के समीप प्रशासन द्वारा बेरियर लगाया गया है. जिस पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बेरियर पर मजबूत ड्राप गेट बनाने का निर्देश भी दिया गया है. सभी पदाधिकारी एवं सरकारी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कॉलेज के सामने स्टेडियम परिसर में की गयी है. पार्किंग व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने हेतु ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेंगे. सामान्य लोगों व राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था डिग्री कॉलेज प्रांगण में की गयी है.
असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजरमतगणना को लेकर जिला प्रशासन की नजर असामाजिक तत्व बनी रहेगी. इसके लिए व्यापक तैयारी की गयी है. मुख्य मार्ग में पांच जगहों पर चेक पोस्ट स्थापित किया गया है. बताया जा रहा है कि मतगणना के दौरान प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों की आवाजाही बढ़ जाती है. राउंड वार मतगणना के परिणाम की घोषणा के बाद समर्थकों में काफी उत्साह बढ जाता है. इन समर्थकों के बीच में असामाजिक तत्व प्रवेश कर कानून व्यवस्था में व्यवधान पैदा कर सकते हैं. इसके लिए सहरसा-सुपौल मार्ग में दूरभाष केंद्र के सामने, सिहेंश्वर रोड में करिहो रोड के समीप, हजारी उच्च विद्यालय के सामने, डिग्री कॉलेज के सामने एवं आरएसएम पब्लिक स्कूल के सामने चेक पोस्ट स्थापित किया गया है. जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त मुख्य मार्गों पर गश्ती दल गश्त लगाती रहेगी.
नियंत्रण कक्ष की स्थापना
मतगणना को संपूर्ण तरीके से पारदर्शी बनाने एवं किसी भी प्रकार के शिकायत के त्वरित निष्पदान को लेकर समाहरणालय स्थित गोपनीय शाखा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका प्रभार सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग शशि कुमार को दिया गया है. नियंत्रण कक्ष का नंबर 06473-223112 है. इसके अलावा सदर थाना में मतगणना के अवसर पर पुलिस नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. जिसका नंबर 900673156 है. मतगणना केंद्र पर अग्निशमन, मेडिकल टीम आदि की भी व्यवस्था की गयी है. निर्बाध बिजली व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है. वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए मतगणना कक्ष में पर्याप्त संख्या में पंखे व एसी लगाये गये है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है