छातापुर
प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगंज तिलाठी की प्रभारी एचएम रश्मि कुमारी ने सहायक शिक्षक की शिकायत की है. थाना में दिए आवेदन में एचएम ने सहायक शिक्षक महेश कुमार कुसियैत पर अभद्र व्यवहार करने, विद्यालय संचालन में बाधा पहुंचाने तथा कई प्रकार की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले की जांच कर सहायक शिक्षक पर समुचित कार्रवाई करने की मांग की है. सुपौल के वीणा निवासी एचएम ने आवेदन में बताया है कि वरीयता के आधार पर उन्हें 31 जुलाई 23 को एचएम का प्रभार मिला था. तब से लेकर वह विद्यालय का संचालन विभागीय आदेश के मुताबिक करने का प्रयास कर रही है. परंतु प्रभार मिलने के बाद से ही सहायक शिक्षक महेश कुमार कुसियैत उन्हें विभिन्न प्रकार से परेशान कर रहे हैं. बीईओ को लिखित शिकायत के बावजूद उसके व्यवहार में बदलाव नहीं आया है. सहायक शिक्षक बार-बार उन्हें एचएम पद से हटने तथा उन्हें प्रभार दिलाने की धमकी दे रहे हैं. अन्यथा की स्थिति में संगीन घटना करने की चेतावनी भी दी जा रही है. बताया है कि वह शैक्षणिक कार्य में रूचि नहीं लेते और मनमाने ढंग से विद्यालय आते जाते रहते हैं, टोकने पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. कक्षा पांच के वर्ग शिक्षक कुसियैत 16 अक्तूबर को अपने वर्ग से गायब थे. नतीजा हुआ कि वर्ग पांच एवं सात के छात्रों ने आपस में विवाद कर लिया. मौके पर वह पहुंची और बीच बचाव कर विवाद को खत्म कराया. जिसमें वह जख्मी भी हो गई. फिर वह उन्हें नीचा दिखाने के लिए अभिभावकों को भड़का कर विवाद बढ़ाने की कोशिश की. एचएम ने बताया है कि ऐसी स्थिति बनी रही तो वे विद्यालय में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे व दिलवा सकते हैं. जिसके कारण वह भय के साये में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने को मजबूर हैं. इस संदर्भ में सहायक थानाध्यक्ष साहिद ने पूछने पर बताया कि आवेदन उनके संज्ञान में नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है