Loading election data...

शोभा की वस्तु बना है हाई मास्ट लैंप, रात्रिकाल में यात्रियों को अंधेरे में लगता है डर

लोगों ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए हाईमास्ट लैंप को दुरुस्त करवाने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:37 PM

सरायगढ़. भपटियाही बाजार में लगाये गये दो हाईमास्ट लैंप वर्षों से रख-रखाव के अभाव में शोभा की वस्तु बनी हुई है. जिसके कारण खासकर बाजार वासियों सहित राहगीरों को रात में अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भपटियाही बाजार में पोस्ट ऑफिस के पास तथा दूसरा एनएच 57 किनारे विश्वकर्मा चौक के समीप वर्षों पूर्व लगाए गए दो-दो हाई मास्ट लैंप विभागीय अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व रख-रखाव के अभाव में खराब पड़ा हुआ है. जिसके कारण लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों व राहगीरों को कठिनाई होती है. बाजार होकर सरायगढ़ रेलवे जंक्शन सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोगों का आवागमन लगा रहता है. जहां यात्रियों को डर लगा रहता है. यहां सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पटना, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया सहित अन्य जगहों पर यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. हालांकि स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को कई बार इस हाइमास्ट लैंप वर्षों पूर्व खराब रहने को लेकर दुरुस्त करवाने की मांग की गई थी. लेकिन अभी तक ठीक नहीं करवाया गया है. लोगों ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए हाईमास्ट लैंप को दुरुस्त करवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version