– घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर किया प्रदर्शन, विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप राघोपुर. थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 06 परसरमा गांव हाई टेंशन तार ने बुधवार की संध्या एक युवक को 10 फीट दूर से खींच लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान परसरमा निवासी चित नारायण यादव के 37 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार के रूप में की गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल के सामने ही एनएच 106 पर बांस बल्ले से सड़क को जामकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि अमरेंद्र कुमार फारबिसगंज में किसी फैक्ट्री में काम करता था. बुधवार को करीब एक बजे दिन में पर्व को लेकर गांव आया था. बताया कि करीब साढ़े चार बजे संध्या में उसे जानकारी मिली कि उसकी भैंस घर के पीछे खेत में घांस चल रही है. जिसके बाद शाम होने के कारण वह अपनी भैंस लेने के लिए चल गया. जैसे ही वह तैंतीस हजार विद्युत आपूर्ति वाले एक लोहे की विद्युत पोल के पास पहुंचा वैसे ही करीब 10 फीट की दूर से ही उसे खींच लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. कुछ देर बाद ग्रामीणों व परिजनों को जानकारी मिली कि अमरेंद्र कुमार बिजली पोल के समीप बेहोश पड़ा हुआ है. जिसके बाद लोगों ने बिजली काटने के लिए कई बार विभाग को फोन किया. जिसके बाद करीब आठ-दस बार कॉल करने के बाद फोन रिसीव हुआ, जिसके बाद बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद लोगों द्वारा उसे लेकर रेफरल अस्पताल लाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं एनएच जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि परसरमा गांव में लगातार बिजली विभाग की लापरवाही सामने आती रहती है. बताया कि इससे पूर्व भी एक भैंस की जान चली गई थी. एक स्कूल के ऊपर से 33 हजार का लाइन गुजरने के कारण हमेशा दुर्घटना की आंशका बनी रहती है. बताया कि कई बार लिखित तौर पर विभाग को आवेदन दिया गया है, लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगती. जाम के कारण करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. फिंगलास के मुखिया प्रकाश यादव द्वारा दूरभाष पर उक्त घटना से विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव व विद्युत विभाग के ईई आलोक कुमार रंजन को अवगत कराया गया. जिसके बाद विधायक श्री यादव के आश्वासन पर जाम को समाप्त किया गया. मामले में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है