एलएन सभागार में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन

एलएन सभागार में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:48 PM

एलएन सभागार में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन, काव्य पाठ व स्वलिखित रचना के हुए उद्घोष

छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में शनिवार को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन मनरेगा पीओ कौशल राय ने किया. समारोह में बीडीओ राकेश गुप्ता, बीइओ प्रभा कुमारी, बीसीओ अरुण कुमार, बीपीआरओ देश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, प्रधान सहायक रामनारायण झा, निर्वाचन शाखा के हरेंद्र कर्ण के अलावे विभिन्न विद्यालय के एचएम व सहायक शिक्षक शामिल हुए. समारोह के दौरान एक से बढ़कर एक काव्य पाठ, कविता व स्वलिखित रचना के उद्घोष से समारोह में रौनक बनी रही. वक्ताओं ने हिंदी को मातृभाषा बताते इसके उत्थान के प्रति समर्पण का भाव दिखाया. वहीं हिंदी को भारतीय सभ्यता व संस्कृति के ज्ञान का सरोवर की संज्ञा दी. हिंदी के क्षेत्र में लेखनी प्रदान करने वाले शिक्षकों ने प्रशासनिक स्तर पर पहली बार समारोह आयोजित करने के लिए बीडीओ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.

समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक बेदानंद मंडल को प्रखंड प्रमुख आशिया देवी एवं बीडीओ ने माला पहनाकर सम्मानित किया. बीडीओ के वक्तव्य के दौरान उनकी दोहा ”””””””” अल्फाजों के दिवाने तो बहुत मिलेंगे मेरे यार, तलाश उसकी करना जो खामोशी को पढ़ सके, पर खूब तालियां बजी. उन्होनें कहा कि छात्र जीवन से ही हिंदी से उनका लगाव रहा है. उनके द्वारा लीखी गई कवितायें अखबार में छपा करती थी. अब सरकारी सेवा के क्षेत्र में हैं. व्यस्तता के बावजूद हिंदी के प्रति उनका लगाव बरकरार है. वक्ताओं ने कहा कि 14 सितंबर 1953 में पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया था. हिंदी हैं हम वतन हिंदुस्तां हमारा सुनकर या बोलकर अंदर में अद्भुत उर्जा का संचार होता है. हिंदी के उत्थान में यदि हम समर्पित नहीं है तो हमारा जीवन व्यर्थ है. स्वामी विवेकानंद, अटल बिहारी वाजपेई, सुषमा स्वराज आदि ने भी हिंदी भाषा को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया. सभी शिक्षकों से अपने अपने विद्यालय में साप्ताहिक हिंदी दिवस कार्यक्रम करने का अनुरोध किया गया. वक्ताओं में मवि बलुआ के एचएम राजेश कुमार, मध्य विद्यालय कोरियानी के एचएम श्याम लाल मंडल सुमन, सहायक शिक्षक अशोक चौधरी, आदर्श प्रावि केवला के सहायक शिक्षक नरेश कुमार निराला, मध्य विद्यालय महद्दीपुर की सहायक शिक्षक अभिलाषा कुमारी, मध्य विद्यालय करहवाना के संतोष ठाकुर, कमवि छातापुर के घनानंद झा, प्रा वि केवला के अवधेश कुमार, मवि गिरिधरपट्टी के एचएम ओमप्रकाश कुमार, मवि बलुआ के गुणानंद जी, लक्षमीनियां के शिक्षक सुमित मिश्र, पंसस विमल झा, जैनेंद्र मरिक, अबूजर गफ्फारी, सुनील कुमार, गौतम मनोहर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version