हिंदू जागरण मंच ने पाकिस्तान का किया पुतला दहन

आतंक के खिलाफ की सख्त कदम उठाने की मांग

By RAJEEV KUMAR JHA | April 26, 2025 7:32 PM

– आतंक के खिलाफ की सख्त कदम उठाने की मांग सुपौल. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा 28 हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर के स्टेशन चौक पर पाकिस्तान का पुतला दहन कर आक्रोश जताया. पुतला दहन कार्यक्रम का संयोजन दिनेश कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है जब भारत को पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए. कहा कि भारत सरकार को विश्व के नक्शे से आतंकवादियों के जनक पाकिस्तान को मिटाने का संकल्प लेना चाहिए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेंद्र नारायण पाठक और श्याम पोद्दार ने कहा कि पुलगामा की इस जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने कहा कि आज भारत के करोड़ों नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं कि कब पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उचित समय पर निर्णायक कार्रवाई करेंगे. इस अवसर पर रणधीर चौधरी, राजाराम सिंह, प्रभु दयाल, मधुसूदन, राम अवतार प्रसाद गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है