हिंदू मुस्लिम एकता सम्मेलन का हुआ समापन

इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव मौजूद रहे

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 7:52 PM

सुपौल. सदर प्रखंड के करिहो पंचायत में आयोजित दो दिवसीय हिंदू मुस्लिम एकता का समापन गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम में जहां मुस्लिम धर्मगुरु के अलावे मशहूर चतुर्वेदी शंकर कैमुरी, कैसर अली राणा, मौलाना नियाज, मो खुर्शीद, फारुख राजपुरी, इरशाद आदिल, रिजवान चतुर्वेदी, तनवीर जकी, महंत वीरेंद्र पाठक, सैखुल हदीस, रिजवान शेख, जलसा के सचिव मो नजीर आलम, जलसा कार्यक्रम के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार यादव, सफरोज आलम कोषाध्यक्ष, मो मंजूर आलम, मो शौकत मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को हिंदू मुस्लिम एकता को लेकर तमाम तरह की बातें कही गई. कार्यक्रम का उद्घाटन राजद के युवा जिला अध्यक्ष अनुज कुमार आर्य उर्फ़ लव यादव, बुच्चन यादव, रामनाथ मंडल, प्रो राजेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष जनार्दन यादव, संतोष कुमार, रोशन कुमार, किशोर चौधरी, संजय मंडल, किशन मिस्त्री, गणेश यादव, जयप्रकाश मंडल, उमेश मंडल, कृष्ण मंडल, मो जुबेर आलम ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव मौजूद रहे. कार्यक्रम का समापन में देश में अमन चैन और आपसी भाईचारे की हिंदू मुस्लिम ने ऊपर वाले से दुआ मांग करके किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version