दो दिवसीय हिन्दू मुस्लिम एकता सम्मेलन का दुआ के साथ हुआ समापन
अनंत प्रेरणा हॉस्पिटल के डॉ बीके यादव द्वारा पत्रकारों को शॉल पाग, माला पहनाकर सम्मानित किया गया
– सम्मेलन में मीडियाकर्मियों को भी किया गया सम्मानित कटैया निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत में दो दिवसीय हिन्दू मुस्लिम एकता सम्मेलन का रविवार को दुआ के बाद कार्यक्रम संपन्न हो गया. कार्यक्रम में जाने माने मुफ्ती सोहराब साहब अपने वाणी से जलसा में आए हुए व्यक्तियों का मन मोह लिया. कहा कि हमारी एकता ही हमारी पहचान है. इसे बरकरार रखने की जरूरत है. अनंत प्रेरणा हॉस्पिटल के डॉ बीके यादव द्वारा पत्रकारों को शॉल पाग, माला पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर मौलाना मो रमजान साहब, मौलाना मो नोमान साहब, शायर कैसर अली राणा मो इरशाद, मो सद्दाम, मो इमामन आलम, मो इदरीश साहेब, बच्चन यादव, फुलेश्वर जी, मेंहदी हसन, मो नईम, लक्ष्मी प्रसाद यादव, अजय भारती, मदनेश्वर झा, हरी लाल यादव, मो नूर हसर, गणपति यादव, मो इब्राहिम, नजीर आलम, संजय सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है