17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिन्दू – मुस्लिम एकता सम्मेलन छह व सात को, सफलता को लेकर बैठक आयोजित

सम्मेलन में दूर दराज से दोनों धर्मों के धर्मगुरु शामिल होंगे

सुपौल. सदर प्रखंड अंतर्गत करिहो पंचायत में दो दिवसीय हिन्दू – मुस्लिम एकता सम्मेलन की सफलता को लेकर मंगलवार को पंचायत में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. बताया गया कि सम्मेलन में दूर दराज से दोनों धर्मों के धर्मगुरु शामिल होंगे. जिनके द्वारा हिन्दू मुस्लिम एकता का पैगाम दिया जाएगा. सम्मेलन 06 और 07 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन की सफलता के लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी का अध्यक्ष कामता प्रसाद गुप्ता, सचिव मो नजीर आलम, कोषाध्यक्ष मो सफरोज आलम बनाये गये हैं. बैठक में मो फारूक हयाती मौलाना, नियाज अहमद, रामनारायण मंडल, प्रो राजेंद्र यादव, जयप्रकाश मंडल, उमेश मंडल, लक्ष्मण यादव, मो जुबेर, मो हाशिम, मो शौकत, राधेश्याम चौधरी, मो जब्बार, मो बिच्छू, मो मंजूर आलम, मो आमिर, मो जाकिर, मो इदरीश, मो कौसर, दिलीप कुमार दास, शिवनारायण मंडल, सुनील मंडल, तपेश्वरी यादव, पवन यादव, विशेश्वर पाठक, केलू मियां, मो तूजो आलम, आतिश कुमार मंडल, हरेराम मंडल, वीरेंद्र यादव, सुखदेव मंडल, रामनारायण मंडल, तपेश्वरी यादव, प्रदीप साह, रविदास, जनार्दन यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें