17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन के दूसरी सोमवारी के अवसर पर प्रमुख शिवालय में भक्तों का लगा रहा तांता, बम बम भोले के जयकारे से गूंज उठा शिवालय

बम बम भोले के जयकारे से गूंज उठा शिवालय

फोटो – 12, 13, 14

कैप्सन – तिल्हेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु, कांवर लेकर तिल्हेश्वर जाते श्रद्धालु, कपिलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु

प्रतिनिधि, सुपौल

सावन महीने के दूसरी सोमवारी के अवसर पर जिले के प्रमुख शिवालयों में पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी शिव मंदिर परिसर बम बम भोले व हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा. हजारों श्रद्धालु ने इस मौके पर बाबा भोले नाथ की पूजा अर्चना कर अपने व परिवार तथा समाज के लिए मंगलकामना की. मौके पर सदर प्रखंड के तिल्हेश्वर, बाबा कपिलेश्वर मंदिर, बाबा गंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर व बाबा दुर्मादेश्वर महादेव मंदिर जगतपुर, हजारी बाबा मंदिर मोहनियां सहित विभिन्न शिवालयों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई. इस दौरान भक्तों द्वारा बोल बम, बम बम भोले, हर हर महादेव आदि जयकारे सहित भोलेनाथ के कई गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा. मंदिर के पुजारी ने बताया कि दूसरी सोमवारी को लेकर भक्तों द्वारा अहले सुबह से ही पूजा अर्चना की गई. जहां आस-पास के गांव सहित दूर-दूर से भी श्रद्धालुओं ने बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. कई भक्तों ने खैरदाहा नदी से जल भरकर बाबा तिल्हेश्वर महादेव मंदिर में भी जलाभिषेक किया. मौके पर मंदिर परिसर में बच्चों के लिए खिलौने की दुकानें, महिलाओं के लिए रंग बिरंगे चुड़ी की दुकानें भी सजी थी. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में पूजा अर्चना के कारण माहौल भक्तिमय हो गया. कुछ भक्त डीजे पर भजन के संगीतों पर झूमते नजर आएं. मौके पर बच्चे बूढ़े महिलाओं के बोलबम हर हर महादेव के जयकारे से आसपास का वातावरण शिवमय हो गया.

परिसर में मेले का था नजारा

सावन के दूसरी सोमवारी को बाबा को जलाभिषेक के बाद श्रद्धालुओं ने मेले का आनंद लिया. महिलाएं अपने-अपने आवश्यकता के सामानों की भी खरीदारी करती नजर आयी. बच्चों के लिए झूले का भी प्रबंध किया गया था. बच्चों ने झूले का आनंद उठाया. मेले में शृंगार, मिठाई, चाट, फल फूल, सिकंजी आदि की दुकानें सजी थी.

सीसीटीवी की भी थी व्यवस्था

श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए कमेटी के तरफ से सीसीटीवी लगाया गया था. मंदिर परिसर और आसपास के भीड़ पर सीसीटीवी के द्वारा नजर रखी जा रही थी. मंदिर के भीतर और बाहर भीड़ पर काबू पाने के लिए कमेटी के सदस्य जगह-जगह खड़े थे.

बाबा भीमशंकर मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

फोटो- 15 , 16

कैप्सन – पूजा अर्चना के लिए जाते कांवरियां, भीमशंकर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु.

प्रतिनिधि, राघोपुर

प्रखंड क्षेत्र के धरहरा स्थित प्रसिद्ध बाबा भीमशंकर मंदिर महादेव स्थान में सावन माह के दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. चारों तरफ बोल बम एवं हर हर महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुबह 02 बजे ही मंदिर का पट खोल दिया गया. जिसके बाद जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ बढ़ता ही चला गया, जो सिलसिला संध्या तक जारी रहा. दूसरी सोमवारी के मौके पर सुपौल जिला समेत पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालुओं ने आकर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. इस दौरान भागलपुर स्थित महादेवपुर घाट, कोसी महासेतु एवं कोसी बराज से हजारों कावंड़िया ने जल भरकर बाबा का जलाभिषेक किया. डीजे की धुन पर कांवरिया नाचते-झूमते बाबा दरबार पहुंचे और बाबा का जलाभिषेक किया. वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर मंदिर परिसर में सुरक्षा का चाक चौकस व्यवस्था देखा गया. मंदिर प्रशासन के द्वारा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी किया जा रहा है. किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है. मंदिर प्रशासन के द्वारा जगह-जगह वोलंटियर नियुक्त किया गया था. ताकि किसी भी श्रद्धालु को पूजा करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.

जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के सचिव संजीव यादव ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवारी को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. बताया कि सावन की भीड़ को लेकर मंदिर प्रशासन पूर्ण रूप से सक्रिय है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा भीमशंकर महादेव की ख्याति दूर दूर तक फैली हुई है. मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से भोले बाबा की पूजा करते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. यही कारण है कि दूर दराज से लोग बाबा भीमशंकर महादेव की पूजा करने धरहरा पहुंचते हैं. वहीं मंदिर परिसर में सावन के दूसरे सोमवार को होने वाली भीड़ को लेकर मंदिर कमेटी के पदेन अध्यक्ष सह एसडीएम वीरपुर के द्वारा मंदिर परिसर में जगह-जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को नियुक्त किया गया. ताकि पूजा करने में किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार का दिक्कत नहीं हो. हालांकि अत्यधिक भीड़ रहने के कारण गणपतगंज से मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क पर घंटों तक लंबा जमा लगा रहा.

बाबा खुटेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भक्तों की मुरादें होती है पूरी

फोटो- 17

कैप्सन – मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु.

कुनौली

सीमा क्षेत्र कुनौली स्थित बाबा खुटेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन माह की दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. मंदिर में इंडो-नेपाल के श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. सुबह 05 बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी रही. सभी पंक्तिबद्ध होकर बाबा का जलाभिषेक व पूजा अर्चना किया. श्रद्धालु कल्पना देवी, अनिता देवी, रीता कुमारी, राज किशोर कामत, किशोर झा, गुलाब सिंह, रमाकांत सिंह,सुशील जी, हरिनंदन मिश्र, प्रशांत कुमार सहित अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां के बाबा की महिमा अपरंपार है. पुजारी रामाकांत गिरी ने बताया कि सावन महीने के सोमवारी का अलग महत्व है. भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है.

विभिन्न शिवालय में भक्तों ने किया जलाभिषेक

फोटो- 18

कैप्सन – मंदिर में जुटी भीड़.

सरायगढ़

सावन मास की दूसरी सोमवारी पर भपटियाही बाजार स्थित बाबा बचनेश्वर नाथ शिव मंदिर, सनपतहा शिव मंदिर, शाहपुर शिव मंदिर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शिवलिंग पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर हर हर महादेव सहित विभिन्न प्रकार के जयकारे के नारे से गुंजायमान रहा. पूजा अर्चना को लेकर सवेरे से ही महिलाओं व पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. मान्यता है कि सावन मास में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से सभी काल कष्ट दूर हो जाते हैं और मनोकामना पूरी होती है. यह भी बताया गया कि भगवान शिव को दूध, भांग, धतूरा, बेल पत्र, फल आदि चढ़ाने का बड़ा ही महत्व है. क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में आयोजकों को द्वारा मंदिर परिसर में साफ-सफाई और विभिन्न प्रकार के रंग रोगन कर आकर्षित ढंग से सजाया गया था. ताकि श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो.

शिवालय में भक्तों ने की पूजा अर्चना

फोटो- 19

कैप्सन – कौशिकी नाथ मंदिर में जुटी भीड़.

किसनपुर

सावन की दूसरी सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह होते ही शिव भक्त पूजा-अर्चना करने शिवालय की ओर निकल पड़े. पूरे भक्तिभाव से लोगों ने भगवान शंकर पर जलाभिषेक कर सर्वमंगल कामना की. इधर कोशी महासेतु के कोशी नदी में हजारों शिवभक्त जल भरने इक्कठा हो गए. पुजारी से जल संकल्प कराकर श्रद्धालु महादेव कौशिकी नाथ मंदिर में जलार्पण किया. केसरिया रंग के वेश में कांवरियों का जत्था प्रखंड के विभिन्न जगहों से पहुंच कर कौशिकी नाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया. नदी में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हो, इसके लिए गोताखोर मौजूद दिखे. वहीं थरबिट्टा पूर्वी पुनर्वास शिवनारायणेश्वर धाम में भी शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी थी. नदी से जल लेकर विभिन्न मंदिर में जलार्पण किया. पुजारी ओमप्रकाश राय उर्फ जोगी बाबा ने बताया कि शाम में शृंगार पूजा के साथ साथ गायन वादन का कार्यक्रम भी होगा. सोमवारी को लेकर खास कर महिलाओं में ज्यादा ही उत्साह था. बड़ी संख्या में महिलाएं उपवास रखकर पूजा-अर्चना की.

सावन की दूसरी सोमवारी को शिव भक्तों ने निकाली झांकी

फोटो – 20

कैप्शन- झांकी में शामिल शिवभक्त व बजरंगदल के कार्यकर्ता.

छातापुर

श्रावण मास की दूसरी सोमवारी के अवसर पर शिवभक्तों द्वारा झांकी निकाली गयी. माधोपुर पंचायत स्थित सुरसर नदी के समीप से निकली झांकी भीमपुर पंचायत के गढिया स्थित शिवालय तक गयी. बजरंग दल के जिला मंत्री मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में शिव भक्तों ने सुरसर नदी में जल भरा और गढिया स्थित शिवालय पहुंच कर जलाभिषेक किया. एसएच 91 के रास्ते निकली झांकी में शामिल शिवभक्त बोलबम व जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निकाली गई, झांकी को लेकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. वरीय पदाधिकारी सह सीओ राकेश कुमार सहित दंडाधिकारी के रूप में मनरेगा पीओ कौशल राय, बीसीओ, पीआरएस शशि कुमार एवं मुकेश कुमार कामत प्रतिनियुक्त थे. जबकि पुलिस पदाधिकारी में एएसएचओ साहिद के अलावे कई पुलिस पदाधिकारियों को सशस्त्र बलों के साथ तैनात किया गया था. झांकी में जिला मंत्री यादव के अलावे जिला सह संयोजक आलोक कुमार मंडल, प्रखंड अध्यक्ष गोलू झा, सोनू यादव, नरेंद्र कुमार, दीपक मंडल, बीरेंद्र कुमार, राहुल सिंह सहित विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे.

भक्तों ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक

करजाईन

सावन की दूसरी सोमवारी पर भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे. क्षेत्र के करजाईन, परमानंदपुर, बायसी, मोतीपुर, हरिराहा आदि क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में फूल, भांग, धतूरा एवं प्रसाद के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. करजाईन थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में विशेष रौनक देखने को मिली. स्थानीय युवा एवं पूजा कमेटी के लोग भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटे दिखे. करजाईन शिव मंदिर के पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवारी के मौके पर मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें