ग्रामीणों ने एचएम पर एमडीएम का चावल बेचने का लगाया आरोप, डीएम से कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 7:01 PM

किशनपुर. किशनपुर उत्तर पंचायत अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय पीरगंज में विद्यालय प्रधान के खिलाफ मध्याह्न भोजन योजना का चावल बेचने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये आवेदन में कहा है कि आये दिन उर्दू मध्य विद्यालय पीरगंज के प्रधानाध्यापक इजहार अहमद द्वारा मध्याह्न भोजन योजना का चावल रसोईया के सहयोग से बेचा जाता है. बुधवार को भी विद्यालय के रसोइया के सहयोग से चावल बेचा गया. जिसे ग्रामीणों द्वारा चावल ले जाते हुए पकड़ा गया. जब इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पूछा गया तो वो कुछ बताने के बजाय अपना बाइक लेकर स्कूल से निकल गये. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय प्रधान की मनमानी के चलते अन्य शिक्षक भी पठन-पाठन में कोई खास रूचि नहीं लेते हैं. अपना उपस्थिति बनाकर किशनपुर बाजार सिसहित अन्य जगह चले जाते हैं. जिसके चलते स्कूली बच्चों को समुचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है. जब भी विद्यालय प्रधान से पठन-पाठन व मध्याह्न भोजन के बारे में कहते हैं तो उनके द्वारा अनसुनी कर दिया जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय अधिकारी से कई बार शिकायत किया. लेकिन आज तक विभाग द्वार कोई कार्रवाई नहीं की गयी. स्कूल में लगभग दो वर्ष से प्रधान के द्वारा समिति की बैठक नहीं किया गया है. वहीं स्कूल में वरीय शिक्षक के रहते हुए कनीय शिक्षक को विद्यालय प्रधान का प्रभार दिया गया है. इस संबंध विद्यालय प्रधान इजहार अहमद से मोबाइल पर जानकारी हासिल करना चाहा तो वे मोबाइल रिसीव नहीं किए. इस बाबत डीपीओ एमडीएम सह किशनपुर बीइओ महताब रहमानी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version