प्रैक्टिकल के नाम पर एचएम कर रहे वसूली, वीडियो वायरल
इससे पूर्व भी एचएम बच्चों से अवैध उगाही मामले में सुर्खियों में रहे हैं
बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय भीमपुर के एचएम विपिन कुमार का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विद्यालय के एचएम बच्चों से प्रैक्टिकल के संदर्भ में बात करते हुए एक विषय के प्रैक्टिकल का 400 रुपये डिमांड कर रहे हैं. जिसका वीडियो बनाकर मौजूद छात्रों ने वायरल किया है. हालांकि वायरल वीडियो का पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. इससे पूर्व भी एचएम बच्चों से अवैध उगाही मामले में सुर्खियों में रहे हैं. जिसको लेकर छात्रों ने एनएच 27 जामकर एचएम के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जिसके बाद एक बार फिर से प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध उगाही का वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो कि पुष्टि हेतु जब प्रधानाध्यापक से संपर्क किया गया तो उनका सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली. इस संबंध में पूछे जाने पर छातापुर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बीईओ को भेज कर मामले की जांच कराई जाएगी. मामले में छातापुर बीईओ प्रभा कुमारी ने बताया कि अस्वस्थ होने के कारण बीआरसी नहीं गयी. जिस कारण उक्त मामले की जानकारी उन्हें नहीं मिली है. अगर ऐसा है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है