– विद्यालय में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन, बच्चों ने एक-दूसरे को दी होली की शुभकामनाएं राघोपुर सिमराही स्थित एसआर शिक्षा सम्राट स्कूल में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. रंग-गुलाल और फाग के गीतों से पूरा विद्यालय परिवार सराबोर रहा. होली से पूर्व आयोजित इस होली मिलन समारोह में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. फाग के लोकगीतों पर सब आनंद से झूम उठे. इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता ने कहा कि होली का यह त्योहार हम सबों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देता है. ये विभिन्न रंग हमारे राष्ट्र के विभिन्न संस्कृतियों का प्रतीक है और जिस प्रकार होली में इन सारे रंगों का उत्सव मनाया जाता है, ठीक उसी प्रकार हमें भी अपनी विविधता पर गर्व करते हुए एकता की पहचान कायम रखनी चाहिए. हम सबों को पूरी निष्ठा के साथ राष्ट्र की उन्नति में योगदान करना चाहिए. विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक सह प्राचार्य किसलय रवि ने सबों को संबोधित करते हुए कहा कि होली के इस त्योहार पर हम सबों को परस्पर मतभेद भुलाते हुए एक नई शुरुआत करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से सौहार्द्रपूर्ण रूप से होली मनाने की अपील भी की. इस दौरान विद्यार्थियों ने भी विभिन्न होली गीतों की प्रस्तुतियां दी. होली के गीतों से पूरा वातावरण उल्लास से भर उठा. कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. अर्जुन कुमार, कृष्णा गुप्ता, आनंद मोहन, कृष्णमोहन कुमार सहित सभी विद्यालय कर्मियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है