– उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं अधिकारियों को किया गया सम्मानित राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित विद्युत प्रमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को विभाग द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य से अधिक प्राप्ति के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभाग के कर्मठ, ईमानदार एवं समर्पित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार रंजन ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विद्युत अधीक्षण अभियंता सहरसा संतोष कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरीय प्रबंधक राजस्व दीपक कुमार व बख्तियारपुर के कार्यपालक अभियंता अजित कुमार समारोह में उपस्थित रहे. समारोह का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से हुआ. जिसके बाद विभाग द्वारा वर्षभर में की गई उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्युत अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार ने कहा कि यह केवल एक राजस्व प्राप्ति नहीं बल्कि एक समर्पण, टीम भावना और उत्तरदायित्व के साथ किए गए कार्यों का परिणाम है. आज जिन कर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है, उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी ज़िम्मेदारियों को बख़ूबी निभाया है और उपभोक्ताओं से सकारात्मक संबंध स्थापित कर विभाग की छवि को उंचाइयों पर पहुंचाया है. समारोह में लाइनमैन, कनीय अभियंता, राजस्व वसूली सहायक एवं अन्य तकनीकी व प्रशासनिक कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. सम्मानित कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने क्षेत्र में उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए जागरूक किया और साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाई. इस दौरान प्रशस्ति पत्रों के साथ प्रतीक चिह्न व पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी को मंच पर सम्मानित किया गया. इस दौरान विभाग की ओर से आगामी योजनाओं जैसे डिजिटल बिलिंग, स्मार्ट मीटरिंग एवं ट्रांसफॉर्मर अपग्रेडेशन आदि की भी जानकारी साझा की गई. बताया गया कि राजस्व के लक्ष्य प्राप्ति में राघोपुर प्रखंड अंतर्गत राघोपुर से संदीप कुमार मिश्रा ने तथा प्रतापगंज से त्रिफुला कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया है. समारोह के अंत में विभाग द्वारा सभी कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और एक स्वर में सभी ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार अपनी सेवाओं से विभाग को गौरवान्वित करते रहेंगे. मौके पर पवन कुमार, मो ओसामा अंसारी, धनंजय कुमार सिंह, कामदेव मोदक, पिंटू कुमार, कृष्ण कुमार यादव, अभिषेक कुमार, अजय कुमार, रवि रोशन कुमार, दीपक कुमार, राजेश कुमार, पंकज कुमार, निखिल कुमार दास, मनोहर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

