14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर बुनियादी केंद्र परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन

दिव्यांगजनों को शॉल व चादर प्रदान कर किया गया सम्मानित

– दिव्यांगजनों को शॉल व चादर प्रदान कर किया गया सम्मानित – हर सरकारी योजना का सभी दिव्यांगों को मिले लाभ : सहायक निदेशक सुपौल. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर बुनियादी केंद्र परिसर में मंगलवार को दिव्यांगजनों के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की ओर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां विशिष्ट दिव्यांगजनों को शॉल, चादर देकर सम्मानित किया गया. समारोह में आए दिव्यांगों को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक आलोक कुमार भारती ने कहा कि हर सरकारी योजना का लाभ दिव्यांगों तक पहुंचे, यही उद्देश्य है. सभी दिव्यांगों का समावेशी विकास और उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने के लक्ष्य की तरफ़ विभाग का प्रयास निरंतर जारी है. उन्होंने कहा कि जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत से अधिक है, तथा अभी तक मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के लाभ से वंचित हैं. वैसे दिव्यांग ऑनलाइन आवेदन, समाज कल्याण के वेबसाइट swf.swftc पर कर सकते हैं. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शशि कुमार ने कहा कि बुनियाद केंद्र में भी उनकी सहायता के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. दिव्यांगता को जीवन में कभी भी बाधा के रूप में नहीं अपितु अपने सपनों को उड़ान देने में सहायक साबित करना है. हर सोच को सफलता पूर्वक उड़ान दें, यही उद्देश्य और लक्ष्य भी है. कहा कि आपसी सहयोग और समन्वय से हर दिव्यांग तक पहुंचने का लक्ष्य रखना होगा. ताकि सभी स्वावलंबी हो सके. उन्होंने कहा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांजन को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयास चल रहा है. विविध सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हर दिव्यांग तक हम लोग पहुंचे. ताकि कोई भी लाभ से वंचित नहीं रह सके. दिव्यांगता काम में बाधक नहीं हो, इसके लिए अभियान चला कर लाभ पहुंचाया जा रहा है. कार्यक्रम में डीपीएम जीविका विजय सहनी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. कहा कि जीविका के सहयोग से दिव्यांग के 06 जीविका समूह का भी गठन किया गया. इन जीविका समूहों को लोन उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. वृहद आश्रय गृह में क्विज का हुआ आयोजन वृहद आश्रय गृह परिसर में भी स्पेशल नीड्स वाले बच्चों के बीच क्विज, खेल, संगीत आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के बीच शाल वितरण कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. जिला आपूर्ति शाखा के सहयोग से सभी योग्य दिव्यांगजन को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया गया तथा 70 वर्ष से ऊपर के भी दिव्यांग व्यक्तियों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया गया. मंच का संचालन सीपीओ भास्कर कश्यप ने किया. मौके पर रंजन कुमार, घनश्याम शर्मा, रजनी कुमारी, कुणाल कुमार, श्रवण कुमार पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें