राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 6:15 PM

रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत भवन परिसर में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर भगवानपुर किसान संघ के तत्वावधान में किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया. सुपौल जिला किसान संघ के अध्यक्ष सत्य नारायण सहनोगिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व आईआरएस सह राजद नेता वैद्यनाथ मेहता ने 150 अन्नदाताओं को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैद्यनाथ मेहता ने किसानों के हितों पर जोर देते हुए केंद्र सरकार से मक्का का एमएसपी भी घोषित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसानों को समृद्ध किए बिना खुशहाल भारत की कल्पना करना बेईमानी है. कार्यक्रम के दौरान किसानों की समस्याओं पर वृहत रूप से चर्चा की गई. इनमें फसल का उचित मूल्य, फसल भंडारण की बेहतर सुविधाएं, उन्नत बीज, परिवहन व्यवस्था, न्यूनतम समर्थन मूल्य और बिचौलियों की समस्या जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल थे. उन्होंने ने कहा कि किसानों को उनकी मेहनत का सीधा फायदा पहुंचाने के लिए बिचौलियों को खत्म करना आवश्यक है. मंच संचालन रामलखन भारती ने की. कार्यक्रम में डॉ रमेश प्रसाद यादव, उमेश मेहता, जवाहर ऋषिदेव, रामदेव मंडल, सियाराम यादव, नारायण मेहता, सीताराम मेहता, राजेंद्र चौपाल, सदानंद पासवान, रामचंद्र मेहता, अरविंद भारती, संजय साह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version