एचएम के सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह का आयोजन
कहा कि सेवाकाल के दौरान सबों का जो स्नेह व सम्मान मिला है वह उनके जीवन में अविस्मरणीय रहेगा
छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित मध्य विद्यालय छातापुर के एचएम सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी दिलीप कुमार वर्मा मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए. इस मौके पर शिक्षकों के द्वारा श्री वर्मा के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मवि हरिहरपुर के एचएम जैनेंद्र मरिक की अध्यक्षता एवं मवि गिरधरपट्टी के एचएम ओमप्रकाश कुमार के संचालन में आयोजित समारोह में बीइओ प्रभा कुमारी, एमडीएम प्रभारी बिनोद कुमार राम, बीपीएम नीतीश कुमार के अलावे प्रखंड क्षेत्र के एचएम व सहायक शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे. समारोह में शिक्षकों ने श्री वर्मा को सस्नेह विदाई देते उनके बेहतर कार्यकाल की सराहना की. वहीं सेवानिवृत्ति के उपरांत शेष जीवन सुखी और अच्छे स्वास्थ्य के साथ व्यतीत हो इसके लिए ईश्वर से कामना की गई. शिक्षकों ने अपने संबोधन में कहा कि श्री वर्मा ने एचएम व डीडीओ के पद पर रहते अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया. सहज व सरल व्यवहार के धनी श्री वर्मा ने हमेशा ही शिक्षकों के साथ सहयोगात्मक रवैया दिखाया. वहीं विदाई सह सम्मान पाकर भावविभोर श्री वर्मा ने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि सेवाकाल के दौरान सबों का जो स्नेह व सम्मान मिला है वह उनके जीवन में अविस्मरणीय रहेगा. बताया कि 09 सितंबर 1991 को उन्होंने नियमित शिक्षक के रूप में सेवा शुरू की. जिसके बाद छह वर्षो तक वे संकुल समन्वयक रहे. दो वर्ष तक शिक्षक प्रशिक्षक का दायित्व संभाला. तत्पश्चात 31 मार्च 2016 से वे मध्य विद्यालय छातापुर में एचएम सह डीडीओ पद पर रहे. समारोह में बेदानंद मंडल, गुरुचरण पासवान, मो अबूजर गफ्फारी, सुनील कुमार, श्याम कुमार मंडल सुमन अशोक चौधरी, हरेंद्र कर्ण, संतोष ठाकुर, गौतम मनोहर, कुसुमकला कुमारी, अशोक यादव, कुमार निलोत्पल, उषा कुमारी, गीता कुमारी, अनुपमा कुमारी, निर्मला कुमारी, रंजीता कुमारी, मीना कुमारी, रूबी कुमारी, विभा कुमारी, गुंजन कुमारी, मंजु कुमारी, शबनम कुमारी, ललिता बेक, प्रतिभा कुमारी, रेखा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है