आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभुकों के घर-घर पहुंच रही आशा

योजना गरीबों के लिए बहुत ही लाभकारी है

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:25 PM

कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 8 महादलित टोला में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा की उपस्थिति में आयुष्मान कार्ड निर्माण अभियान कार्यक्रम चलाया गया. पिपरा पीएचसी प्रभारी डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि पिपरा प्रखंड अंतर्गत जिन-जिन लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है. उन सभी लाभार्थियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बने. इसको लेकर पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रखंड अंतर्गत कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ता द्वारा घर घर जाकर छूटे हुए लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है. विशेष रूप से जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक हो गई है. वैसे सभी नागरिकों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रयास कर रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक पर्यवेक्षण द्वारा भी इस कार्य को कर रहे हैं. कहा कि यह योजना गरीबों के लिए बहुत ही लाभकारी है. मौके पर प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायक दिगम्बर सिंह, बीसीएम अन्नू कुमारी, मुखिया मसरूदीन, आशा फैसिलिटेर गीता देवी, सुलोचना कुमारी, रिंकी देवी, पुष्पा देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version