राघोपुर. रेफरल अस्पताल राघोपुर का दोनों एंबुलेंस विगत कुछ दिनों से खराब पड़ा हुआ है. जिसके कारण मरीजों को निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा है. सरकारी एंबुलेंस खराब रहने की वजह से जहां प्राइवेट एंबुलेंस वालों की चांदी कट रही है, वहीं लोगों को आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है. जानकारी अनुसार रेफरल अस्पताल राघोपुर में मौजूद दो एंबुलेंस में से एक एंबुलेंस करीब दो सप्ताह से खराब पड़ा हुआ है. जबकि दूसरा एंबुलेंस भी करीब तीन दिनों से खराब है. जिसके कारण गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में सरकारी एंबुलेंस के चालकों ने बताया कि दोनों एंबुलेंस का बैरिंग टूटा हुआ है. जिसके कारण एक गाड़ी गैराज में खड़ी है, जबकि दूसरी गाड़ी अस्पताल परिसर में ही खड़ी है. बताया कि एक गाड़ी करीब 12 दिन पहले खराब हुई थी, लेकिन वह ठीक भी नहीं हो पाई कि तीन दिन पहले दूसरी गाड़ी भी खराब हो गई है. वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि इसे लेकर विभाग को सूचित किया गया है. साथ ही संबंधित कंपनी से भी बात की गई है. कंपनी के सीएल का कहना है कि अभी फंड नहीं है. राज्य द्वारा राशि उपलब्ध करवाने के बाद एंबुलेंस को दुरुस्त कर लिया जाएगा. वहीं जिला के एंबुलेंस कंट्रोलर ने बताया कि रविवार को पटना से एक एंबुलेंस का बैरिंग मंगवाया गया है. जल्द एक एंबुलेंस को दुरुस्त कर लोगों की सेवा में दे दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है