15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार महीना से वेतन नहीं मिलने के कारण छात्रावास के सफाई कर्मी व सुरक्षा गार्ड ने किया प्रदर्शन

छात्रावास के सफाई कर्मी व सुरक्षा गार्ड ने किया प्रदर्शन

निर्मली राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के सुरक्षा गार्ड्स एवं सफाईकर्मियों द्वारा मंगलवार को छात्रावास परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया. धरना पर बैठे सुरक्षा गार्ड सुशील कुमार, जीवन कुमार सिंह, उपेंद्र सदा, संतोष कुमार साह आदि का कहना था कि आउटसोर्सिंग के तहत राजकीय कल्याण छात्रावास निर्मली में सुरक्षा गार्ड व सफाईकर्मी के रूप में तैनात हैं. पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है. जबकि कल्याण विभाग के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. इधर दिवाली व लोक आस्था का पर्व छठ पूजा भी है और हाथ खाली है. कहा कि उनलोगों को सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय से भी कम भुगतान किया जाता है. ऊपर से ससमय वेतन नहीं मिलता है. ऐसी स्थिति में जहां दुर्गा पूजा जैसे त्योहार में भी वेतन नहीं मिलने के कारण घरों में मायूसी छायी रही. अब दिवाली और छठ पर्व में भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों में निराशा छायी हुई है. राजकीय कल्याण छात्रावास के जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार पासवान ने बताया कि सुरक्षा गार्ड व सफाई कर्मी के ससमय वेतन नहीं मिलने की सूचना संबंधित पदाधिकारी को दे दी गई है. जल्द ही वेतन भुगतान करवायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें