मकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जल कर राख
मकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जल कर राख
राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में एनएच 27 किनारे स्थित एक मकान में रविवार की संध्या अचानक आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि अगलगी की घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत सक्रिय हो गए और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए. जिसके कारण अत्यधिक क्षति होने से बच गया. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार सिमराही बाजार में एनएच 27 किनारे स्थित रामविशनपुर के मुखिया प्रतिनिधि बबलू दास के मकान में रविवार की देर संध्या अचानक आग लग गयी. उक्त भवन में प्रथम तल पर एक निजी अस्पताल संचालित है, जबकि दूसरे तल पर एक फर्नीचर दुकान संचालित है. सर्वप्रथम फर्नीचर दुकान से ही आग की लपटें उठी. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. इस दौरान दमकल विभाग को भी घटना की जानकारी दी गई, हालांकि दमकल की 08 गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंची, स्थानीय लोगों ने आधे से अधिक आग पर काबू पा लिया था. मकान मालिक दास ने बताया कि इस अगलगी में दुकान के अंदर रखा बैट्री, इन्वर्टर, फर्नीचर, सोफा, डायनिंग टेबल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. बताया कि घटना में आंशिक रूप से मकान को भी क्षति पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है