आवास योजना को लेकर चल रहे सर्वे कार्य की हुई समीक्षा
बीडीओ ने सर्वे कार्य की धीमी रफ्तार पर फटकार लगाते कार्य में तेजी लाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया
– प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में हुई बैठक छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में शुक्रवार को आवास योजना को लेकर चल रहे सर्वे कार्य की समीक्षा की गई. साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता आवास पर्यवेक्षक व सहायकों से पंचायत वार सर्वे कार्य की प्रगति से अवगत हुए. जिसमें ठूंठी, डहरिया, चुन्नी व बलुआ की स्थिति संतोषजनक पायी गई. जबकि उधमपुर, लक्ष्मीपुर खूंटी, सोहटा व माधोपुर का आंकडा निराशाजनक है. बीडीओ ने सर्वे कार्य की धीमी रफ्तार पर फटकार लगाते कार्य में तेजी लाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान सर्वे कार्य में विचौलियों को दूर रखने तथा भ्रष्टाचार से बचने को लेकर सख्त हिदायत भी दी गई. बैठक के दौरान जिला प्रशासन से 270 आवास का नया लक्ष्य प्राप्त होने की जानकारी दी गई. इस दौरान बीडीओ ने पर्यवेक्षकों को सहायकों के साथ डोर टू डोर जाकर सर्वे कार्य करना सुनिश्चित करने को कहा. बीडीओ ने बताया कि 10 जनवरी से 31 मार्च तक चलने वाले आवास योजना प्लस टू जीरो के लिए सर्वे कार्य में अब तक 948 नये लाभार्थियों का नाम जोड़ा गया है. सर्वे कार्य में और तेजी लाने की दरकार है. तय प्रावधान के अनुसार योग्य लाभार्थी का नाम जोड़ने को लेकर पूर्व में निर्देशित किया जा चुका है. बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला से 270 आवास का नया लक्ष्य प्राप्त हुआ है. आगामी मंगलवार तक इन लाभुकों को प्रथम किश्त का भुगतान कर देना है. बताया कि पूर्व से प्राप्त लक्ष्य 936 में 927 को प्रथम किस्त तथा 903 लाभुकों को द्वितीय किस्त भेजा गया. तीसरा किस्त प्राप्त करने वाले 723 अर्थात 80 प्रतिशत लाभुकों ने भवन निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. शेष लाभुकों का आवास निर्माण कार्य प्रगति पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है