पानी टंकी के भंडार रूम में मिला विशाल अजगर,

वन विभाग ने सुरक्षित किया रेस्क्यू

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 7:11 PM
an image

वन विभाग ने सुरक्षित किया रेस्क्यू निर्मली. मरौना प्रखंड के कदमाहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक स्थित पानी टंकी के भंडार रूम में एक विशाल अजगर के दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने जब पानी टंकी के बंद कमरे में इस अजगर को देखा तो डर के मारे तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. अजगर की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते उक्त स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि भंडार रूम अक्सर बंद रहता है. जिससे अंदेशा है कि अजगर काफी समय से वहीं छिपा हुआ था. यह अजगर लगभग 10 फीट लंबा और भारी-भरकम था. जिसने लोगों के भय को और बढ़ा दिया. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी सावधानी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम को अजगर को पकड़ने में लगभग दो घंटे का समय लगा. विशेषज्ञों ने बताया कि यह अजगर जहरीला नहीं था. लेकिन इसका आकार इसे खतरनाक बना सकता था. रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी. अजगर का मिलना वन्यजीवों के बढ़ते आवासीय क्षेत्रों की ओर रुख करने का संकेत देती है. जो जंगलों के घटने और प्राकृतिक आवास के नष्ट होने का परिणाम हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version