डीइओ कार्यालय के कार्यशैली से आहत शिक्षक सीएम को सुनाएंगे पीड़ा
शिक्षकों ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजकता की स्थिति है
सुपौल. काल बद्ध प्रौन्नति, बकाया वेतन, सक्षमता पास शारीरिक शिक्षकों का योगदान, पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन विसंगति में सुधार, हाईकोर्ट पटना के न्यायादेश के आलोक में डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षणचर्या तिथि से प्रशिक्षित वेतन का लाभ सहित अन्यान्य स्थानीय समस्याओं को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ पिपरा इकाई की बैठक संघ भवन पिपरा में प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी 19 जनवरी तक सभी जायज समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं, तो शिक्षक जिला शिक्षा कार्यालय के मनमानी, तानाशाही, लालफीताशाही, लापरवाही और संवेदनहीनता से तंग आकर सीएम के सुपौल आगमन पर अपनी वेदना प्रकट करेंगे. शिक्षकों ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजकता की स्थिति है. प्रखंड शिक्षा कार्यालय से 2021 में समर्पित वेतन विपत्र पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है. यहां तक कि जिला पदाधिकारी के समक्ष विगत वर्ष हुए वार्ता का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है. शिक्षकों के कार्य को जान बूझकर लंबित रखा जाता है. बताया कि विगत दिन अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज की अध्यक्षता में संघ के प्रतिनिधियों से हुई वार्ता के बाद भी जिला संघ द्वारा लगातार समर्पित 15 सूत्री मांगों के समाधान की दिशा में कोई पहल न करते हुए गुमराह करने की नीति पर कार्य कर रहे हैं. कहा सभी समस्याओं का निदान जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के स्तर से होना है. लेकिन इस दिशा में ठोस पहल न करते हुए शिक्षकों के आक्रोश को भड़काने में लगे हैं. बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, प्रखंड महासचिव बदरे आलम, अनिल कुमार, राजीव कुमार रंजन, जिला प्रतिनिधि रोशन सिंह, प्रखंड संरक्षक श्रीप्रसाद विश्वास, रमेश कुमार, राजीव, अनिल कुमार, अंजार, चंद कुमार, श्रवण, इम्तियाज, सदानंद राम, बीरबल कुमार मंडल, पवन, रमन, सुमन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है