17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई रिक्शा पलटने से पति-पत्नी जख्मी, रेफर

हगीरों व स्थानीय लोगों के सहयोग से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज-पिपरा मुख्य मार्ग स्थित एनएच 327ई पर रहठा पुल के समीप शनिवार की सुबह तेज गति से बाजार आ रही एक ई-रिक्शा के पलटने से उस पर सवार तीन लोगों में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. राहगीरों व स्थानीय लोगों के सहयोग से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार यादव ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से जख्मी पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा पंचायत के झिटकियाही वार्ड नंबर 13 निवासी 70 वर्षीय भरतलाल पासवान एवं उनकी 65 वर्षीया पत्नी शांति देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वे दोनों पति-पत्नी खस्सी बेचने के लिए त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बघला शनिचर हाट आ रहे थे. इसी दौरान ई रिक्शा चालक काफी तेज गति से रिक्शा चला रहा था. अचानक पिपरा-त्रिवेणीगंज जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित एनएच 327 ई पर रहठा पुल के समीप रिक्शा पलट गया. जिसमें सवार दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें