दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पुलिस ने युवक की पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में यह कार्रवाई की

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 6:23 PM
an image

राघोपुर. पुलिस ने सोमवार की संध्या थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत अंतर्गत जहलीपट्टी गांव से दहेज उत्पीड़न मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने युवक की पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में यह कार्रवाई की. पीड़िता ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि सोमवार की संध्या वह मायके में अपने माता के साथ मौजूद थी. उस समय वह रसोई में काम कर रही थी. इसी क्रम में उसका पति सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी अमन कर्ण अचानक उसके घर पर पहुंच गया और गलत नियत से उसका बायां हाथ पकड़ कर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब वह उसका विरोध की तो उसके साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा. चीखने पर उसकी मां आकर उसकी जान बचायी. बताया कि उसकी शादी करीब 10 माह पूर्व अमन कर्ण से हुई थी. शादी के बाद उसका पति उसे अपने पैतृक घर नेपाल के सप्तरी जिला अंतर्गत राजविराज थाना क्षेत्र के तेतरीगाछी वार्ड नंबर 02 ले गया, जहां उसके अगले ही दिन से उसका पति उसे मायके से दहेज के रूप में पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगा. जब उसके द्वारा इस बात का विरोध किया गया तो पति उसी दिन से उसके साथ मारपीट सहित कई तरह के प्रताड़ना को अंजाम देने लगा. कहा कि शादी के 20 दिन बाद वह अपने साथ हो रहे घटनाओं की जानकारी अपने मां को दी. उसके बाद उसकी मां ने राजविराज पहुंचकर उसके पति को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन उसके पति ने कहा कि जब तक उसे दहेज के रूप में 05 लाख रुपये नहीं मिलेगा, तब तक वह उसे अपने साथ नहीं रखेगा. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कांड अंकित कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version