राघोपुर. शराब के नशे में शराबी द्वारा अपने ही पत्नी को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. घटना के बाद परिजनों द्वारा पीड़ित पत्नी को रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसके गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. इस दौरान 112 की पुलिस ने घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचकर मामले का जायजा लिया. घटना की जानकारी देते आरोपी थाना क्षेत्र के बतरान चकला निवासी लल्लू शर्मा के परिजनों ने बताया कि लल्लू शर्मा अक्सर शराब पीकर घर आया करता है. जिसे लेकर उसकी पत्नी चांदनी देवी अक्सर उसे रोकती टोकती थी. बताया कि रविवार को भी अन्य दिनों की तरह वह शराब पीकर घर आया. इसी दौरान किसी बात पर पत्नी से उसका विवाद हो गया. जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर बेहोश कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने घटना की जानकारी 112 की पुलिस को दिया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित पति फरार हो गया. स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से पीड़िता को अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर पीड़िता की भाभी ने बताया कि आज की घटना पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी लल्लू रोजाना शराब पीकर घर आता है और मारपीट करता है. इस संबंध में डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता को शरीर और सिर में जख्म है. अंदरूनी जख्म के लिए हायर सेंटर जाने का सलाह दी गयी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है