पति ने पत्नी की पीटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मृतका 32 वर्षीय बुधनी खातून को उसके पति मो दिलशाद ने लकड़ी के पीढ़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 6:18 PM

-पति ने बकरी को खूंटे से बांधने को कहा था, नहीं बांधने पर दिया घटना को अंजाम

छातापुर. थाना क्षेत्र के कटहरा वार्ड संख्या 03 में बुधवार की रात पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतका 32 वर्षीय बुधनी खातून को उसके पति मो दिलशाद ने लकड़ी के पीढ़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, सहायक थानाध्यक्ष मो साहिद, और पुअनि प्रियंका कुमारी चौहान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. मृतका के मायके मधेपुरा के श्रीनगर थानाक्षेत्र के रहटा टोला से उसके भाई मो नौशाद, मां सहीना खातून, और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. भाई ने बताया कि दिलशाद ने फोन पर कहा था कि उसकी बहन ने जहर खा लिया है और स्थिति गंभीर है, लेकिन जब वे कटहरा पहुंचे, तो बहन का शव जमीन पर पड़ा मिला. मृतका के बच्चों ने बताया कि उनके पिता ने मां को बकरी को खूंटे से बांधने को कहा था. जब मां ने बकरी को नहीं बांधा, तो पिता ने पीढ़े से उस पर लगातार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद पिता ने शव को लटकाने की कोशिश की और बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया. मौके पर मृतका के बच्चे दिलखुश, खुशदिल, मनखुश, मनीषा, और अनिशा मां के शव के पास विलाप करते नजर आए. कटहरा पंचायत के मुखिया साबिर कौसर सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

पुलिस कर रही जांच

त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. मृतका के परिवार की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version