सीएम दौरे से पूर्व शिक्षकों की मांगें नहीं हुई पूरी, तो संघ करेगा विरोध
बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई किशनपुर की आवश्यक बैठक मंगलवार को सांई पैथोलॉजी के प्रांगण में हुई.
सुपौल. बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई किशनपुर की आवश्यक बैठक मंगलवार को सांई पैथोलॉजी के प्रांगण में हुई. बैठक की अध्यक्षता शिक्षक नेता राकेश रंजन ने की. बैठक को संबोधित करते शिक्षक नेता ने कहा कि अगर हम सभी शिक्षकों की मांग मुख्यमंत्री जी के आगमन से पूर्व पूरी नहीं होगा तो हमलोग आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे. कहा कि पूर्व में जिला शिक्षा कार्यालय सुपौल को मांगों के बारे में ज्ञातव्य है. जिला उपाध्यक्ष परमानंद प्रभाकर ने कहा कि पूर्व से लंबित मांग कालबद्ध प्रोन्नति अब तक नहीं दिया गया है. जिला प्रतिनिधि सतंजीव झा ने कहा कि लंबित अंतर वेतन का भुगतान सालों से अटका पड़ा है. उसका भी यथाशीघ्र भुगतान होना चाहिए. बैठक में उपेंद्र कुमार पासवान, मनोज कुमार, गणेश कुमार, लक्ष्मण कुमार राम, भरत पासी, सिकंदर कुमार एवं मीडिया प्रभारी दुर्गेश कुमार चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है