Loading election data...

पीएम मोदी के कामकाज से हैं प्रभावित तो, पार्टी से जुड़ कर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में करें सहयोग : मंत्री

पिछले अभियान में भाजपा को दुनियां की सबसे बडी पार्टी बनने का दर्जा मिला

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 6:20 PM

छातापुर प्रखंड के लालगंज पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी के दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी की अध्यक्षता एवं काली झा के संचालन में हुए कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सह पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू मुख्य रूप से शामिल हुए. मंत्री श्री बबलू ने मौके पर कई युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाते उसका स्वागत किया. वहीं अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जुड़ने की अपील की. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका देने पर एक एक मतदाताओं के लिए आभार व धन्यवाद संदेश भेजा है. 60 वर्ष बाद ऐसा मौका आया है जब किसी व्यक्ति को लगातार तीसरी बार पीएम बनने का गौरव हासिल हुआ है. कहा कि पिछले अभियान में भाजपा को दुनियां की सबसे बडी पार्टी बनने का दर्जा मिला. जिसके 18 करोड सदस्य बने थे. फलाफल पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी को 24 करोड मत प्राप्त हुआ है. लिहाजा 2024 के सदस्यता अभियान में 25 करोड सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान के तहत बीते 10 दिनों में ही देश भर में करीब पांच करोड सदस्य बन चुके हैं. लक्ष्य प्राप्ति के लिए पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पूरी उर्जा के साथ पुराने सदस्यों के नवीनीकरण के साथ साथ नये सदस्य भी बनाने में जुटे हुए हैं. मौजूद लोगों से कहा कि आप यदि पीएम मोदी के कामकाज से प्रभावित हैं तो पार्टी से जरूर जुडें और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दें. मंत्री ने बताया कि इलाके की चहुमूंखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. आमजनों की समस्या से अवगत होकर उसका त्वरित समाधान भी कर रहे हैं. कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पांच बडे पुल का निर्माण के लिए विभागीय मंत्री से नैतिक सहमति बन गई है. ताकि परियाही घाट सहित अन्य घाटों पर बहुप्रतीक्षित पुल का निर्माण कराया जा सके. सर्वे कार्य में धांधली व रिश्वतखोरी की शिकायत पर उन्होंने तल्ख टिप्पणी की. कहा कि इस संदर्भ में विभागीय मंत्री से बात हुई है. सर्वे कार्य में गडबड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के द्वारा मंत्री का फूलमाला व शॉल से स्वागत किया गया. मौके पर बसंत मुखिया, गोपाल आचार्य, शिवकुमार भगत, सुरज चंद्र प्रकाश, सत्यप्रकाश, रोहित सिंह चौहान, परमेश्वर राम शेषनाथ सिंह, काली झा, पंकज सिंह, पवन सिंह, ओमप्रकाश मंडल, जयप्रकाश मंडल, परमानंद मंडल, पशुपति सिंह, दानालाल सादा, दयानंद साह मुख्य रूप से मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version