अवैध नर्सिंग होम सील, 72 घंटे बाद भी नहीं हुई प्राथमिकी
अवैध नर्सिंग होम सील, 72 घंटे बाद भी नहीं हुई प्राथमिकी
लोगों के बीच बना चर्चा का विषय प्रतिनिधि, वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 08 में अवैध रूप से संचालित भारती नर्सिंग होम को सिविल सर्जन ललन ठाकुर की अगुवाई में बुधवार को सील तो कर दिया गया. लेकिन 72 घंटे बाद भी विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. प्राथमिकी दर्ज होने में हो रहे विलंब से लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. पूछे जाने पर छापेमारी दल में मौजूद बसंतपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. हालांकि पूछे जाने पर सिविल सर्जन ललन ठाकुर ने बताया कि पीएचसी बसंतपुर प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी को कानूनी कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गयी है. भले ही स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर एक दूसरे पर थोपने की बात कह रहे हो, लेकिन लोगों की नजर अवैध नर्सिंग होम में हुई छापेमारी के बाद सील होने की प्रक्रिया से थोड़ी संतुष्टि तो हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है