Loading election data...

नम आंखों से श्रीकृष्ण की प्रतिमा का हुआ विसर्जन, जगह-जगह मेला का किया गया था आयोजन

मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विसर्जन के उपलक्ष्य में बुधवार को भी किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:04 PM

सुपौल. जिले में हर्षोल्लास के साथ कृष्णाष्टमी का त्योहार मनाया गया. जिसका समापन बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ किया गया. इस दौरान मटका फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इससे पूर्व मंगलवार की रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जहां हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही. इस दौरान कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक सुरीले गीत व नृत्य की प्रस्तुति पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. मंदिर में भगवान श्री राधा-कृष्ण की प्रतिमा के साथ-साथ अन्य कई देवी देवताओं के प्रतिमा को स्थापित किया गया था. बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन करने के साथ ही पूजा की समाप्ति हो गयी. हालांकि मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विसर्जन के उपलक्ष्य में बुधवार को भी किया गया. इधर नगर परिषद क्षेत्र के कोशी कॉलोनी वार्ड नंबर 21 में डीएम आवास के समीप अवस्थित कृष्ण मंदिर में मंगलवार की रात भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन को सफल बनाने में नव युवक संघ के सचिव मदन ठाकुर, उपाध्यक्ष चंद्रभूषण मिस्त्री समेत अन्य लोग जुटे हुए थे. इसके अलावा भेलाही वार्ड नंबर 19 व भेलाही ब्रह्म स्थान परिसर में भी धूमधाम से जन्माष्टमी मनाया गया.

मटका फोड़ कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

इस दौरान बुधवार को कर्णपुर उत्तरबाड़ी एवं दक्षिण टोला में मेला समिति द्वारा पारंपरिक रूप से मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसे देखने के लिये हजारों की संख्या में भीड़ जुटी. कर्णपुर उत्तरबाड़ी टोला में पांच टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें कर्णपुर, नौहट्टा, हरदी, जगतपुर एवं सिमरा की टीम शामिल थी. इस दौरान मटके को 25 फीट ऊपर बांस व रस्सी के सहारे टांगा गया था. जहां घंटों तक सभी टीम ने बारी-बारी से मटका फोड़ने का प्रयास किया. करीब 03 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद पांचवें राउंड में सिमरा की टीम ने मटका फोड़कर इस प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया. मटका फूटते ही हजारों लोगों के बीच जय कन्हैया लाल की…नारे से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. विजेता टीम को मेला कमेटी की ओर से दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.

वहीं दूसरी ओर कर्णपुर दक्षिण स्थित श्री कृष्ण मंदिर परिसर में मटका फोड़ कार्यक्रम में 07 टीमों ने हिस्सा लिया. कमेटी के राजीव कुमार, विष्णुकांत झा, जीवछ कुमार झा, सुमित कुमार ने बताया कि बताया कि मटके को 25 फीट की ऊंचाई पर टांगा गया था. यहां भी कड़ी मशक्कत के बाद जगतपुर की टीम ने मटका फोड़कर प्रतियोगिता को जीत लिया. कर्णपुर दक्षिण मेला कमेटी की ओर से विजेता टीम को नगद राशि इनाम देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version