20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी नदी, उप शाखा नहर व तालाब में प्रतिमा का किया गया विसर्जन

मौके पर नाच-गान सहित अन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. भपटियाही बाजार, रेलवे स्टेशन सरायगढ़, चांदपीपर चौक, पिपराखुर्द, लालगंज बाजार, सिमरी, कोढ़ली, छिटही हनुमाननगर, ढोली, बनैनिया, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, मुरली सहित अन्य पंचायतों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. मौके पर नाच-गान सहित अन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुरली वार्ड नंबर 06 में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा ने किया. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, सीडीपीओ आलोक कुमार, बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष किशोर कुमार दल बल के साथ सभी पंचायत में घूम-घूम कर दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर आम लोगों से अपील कर रहे थे. रविवार को सुबह से ही मां दुर्गा की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी गई. मां दुर्गा के प्रतिमा को कोसी नदी, उप शाखा नहर, पोखर सहित अन्य जगहों पर गाजे बाजे के साथ विसर्जन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें