भूमि सुधार राजस्व विभाग में दिख रहा सुधार

बलुआ निवासी सह उग्रतारा न्यास उपाध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमिल कुमार मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साफ सुथरी पारदर्शी नीति और भूमि सुधार राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल के निर्णय से राजस्व विभाग में सकारात्मक बदलाव और सुधार दिख रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 6:53 PM

बलुआ बाजार. बलुआ निवासी सह उग्रतारा न्यास उपाध्यक्ष सह जदयू नेता प्रमिल कुमार मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साफ सुथरी पारदर्शी नीति और भूमि सुधार राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल के निर्णय से राजस्व विभाग में सकारात्मक बदलाव और सुधार दिख रहा है. भारी संख्या में भू-धारकों, रैयतों की जटिल लंबित समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विभाग पूरी तरह से सजग और तत्पर है. जिससे लोग राहत की सांस लेने लगे हैं. उनमें अपने अधिकार के प्रति जागरूकता भी आयी है. कृषि आधारित राज्य होने के कारण बिहार की एक बड़ी आबादी इस विभाग से जुड़ी हुई है. आने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार को इससे निश्चित रूप से फायदा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version