विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप
ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप
त्रिवेणीगंज
थाना क्षेत्र के भूड़ा गांव में एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. थाना में दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि दो लाख रुपये नगद एवं बुलेट बाइक मायके से लाने का दबाव ससुराल पक्ष दे रहे हैं. अन्यथा जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. उन्होंने अपने पति रजनीश कुमार ठाकुर समेत ससुरालवालों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि मेरे माता-पिता की मृत्यु लगभग 15 वर्ष पूर्व हो गयी. जिसके बाद थाना क्षेत्र के करमनिया निवासी मेरे नाना सत्तो यादव ने मुझे पाला पोसा एवं बालिग होने के बाद मेरी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के भूड़ा निवासी रजनीश कुमार ठाकुर से किया. शादी के बाद से लगभग डेढ़ साल तक अपने ससुराल भूड़ा में ही रही. इस बीच ससुराल वाले प्रताड़ना व दुख देना शुरू कर दिया. कई बार मिट्टी तेल छिड़क कर आग तक लगाने एवं फांसी लगाने का प्रयास भी किया गया. पांच दिन पूर्व सभी ने बेरहमी से मारपीट कर घर से भगा दिया है. बताया कि मेरे पति ने पूर्व में भी पहली पत्नी को जहर खिलाकर मार दिया था. उसी तरह मुझको भी जान से मार देने का खुलेआम धमकी देते है. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है