15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल पक्ष पर पुत्री की हत्या का आरोप

लौकहा थाना क्षेत्र के बेला वार्ड नंबर 15 निवासी राजेश चौधरी की पत्नी काजल की मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी

सुपौल. लौकहा थाना क्षेत्र के बेला वार्ड नंबर 15 निवासी राजेश चौधरी की पत्नी काजल की मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका के पिता लालेश्वर राम ने ससुराल वालों पर अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पिता लालेश्वर राम ने बताया कि उन्हें रविवार की सुबह दामाद के बड़े भाई का फोन आया कि उनकी पुत्री की मौत हो गयी है. गांव के कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि पुत्री का शव पड़ा हुआ है. चेहरे पर कई निशान है. उसके बाद घटना की जानकारी लौकहा थाना को दी. जिसके बाद लौकहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द करवा दिया गया. आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

बाइक व रुपये लूटने का आरोप

कटैया-निर्मली

. पिपरा थाना से महज एक किलोमीटर दूर सुपौल-पिपरा बाजार स्थित सुभाष चौक पर रविवार को दिनदहाड़े एक बाइक सहित नकद 20 हजार रुपये लूट लिया. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बैला निवासी रौशन कुमार ने बताया कि वे अपने घर बैला से अपने भाई के सारहु के घर गेल्हिया जा रहे थे. तभी पिपरा बाजार स्थित सुभाष चौक के समीप करीब 2:30 बजे चार बाइक पर सवार पांच से छह की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनका बाइक, 20 हजार रुपये और गले में पहना हुआ चांदी का सिकड़ी छीन लिया. घटना की जानकारी पिपरा थाना को दिया है. मामले के संबंध में थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया आपसी विवाद का मामला है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें