देवेंद्र नगर चौघारा में नौ दिवसीय मेला का शुभारंभ
01 व 02 नवंबर को अंतरराज्यीय दंगल का होगा आयोजन
– 01 व 02 नवंबर को अंतरराज्यीय दंगल का होगा आयोजन सुपौल. सदर प्रखंड के देवेंद्र नगर चौघारा में लक्ष्मी पूजा के मौके पर शनिवार को नौ दिवसीय मेला का उद्घाटन कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंटू, उपाध्यक्ष धर्मपाल कुमार, सचिव युगल मुखिया द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंटू ने बताया कि 31 अक्टूबर तक रामलीला मेला का आयोजन किया गया है. जबकि 01 एवं 02 नवंबर को अंतर राज्यीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए सभी पहलवानों को सूचना दे दी गयी है. वहीं 03 नवंबर को भोजपुरी कलाकार कल्लू एवं प्रीति पासवान का किया जायेगा. मौके पर विजेंद्र प्रसाद यादव, सुभाष यादव, महेंद्र प्रसाद यादव, छोटेलाल मंडल, पन्नालाल मंडल, धर्मेंद्र कुमार पिंटू, ललन मंडल, राघेश्याम यादव, मुकेश कुमार, धीरेंद्र यादव, ओपी प्रभारी रमेश यादव आदि मौजूद थे. मेला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंटू ने बताया कि दंगल प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता खिलाड़ी को नकद राशि व शील्ड देकर सम्मानित किया जायेगा. कहा कि लगभग 35 वर्ष पूर्व उनके परिजन किशुन यादव द्वारा इस मेला का शुभारंभ किया गया था. उस समय से ही यह मेला नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है और आगे भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है