45 युवती व महिलाओं के लिए छह दिवसीय दर्जी ट्रेनिंग का शुभारंभ

इच्छुक लाभार्थियों को बिना सिक्योरिटी के ऋण और ब्याज छूट के साथ ऋण प्रदान कराने का प्रावधान है

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 6:23 PM
an image

वीरपुर. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार से छह दिवसीय दर्जी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जहां क्षेत्र के 45 युवतियों और महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जानकारी देते हुए आईटीआई के प्राचार्य प्रभाकर कुमार प्रभात ने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम पटना के तहत पीएम विश्वकर्मा, सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से सोमवार से छह दिवसीय दर्जी प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है. इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को उनके उत्पाद व सेवाओं को बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान करना है. वहीं इसके साथ साथ उनके कौशल को निखारने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है. उनकी क्षमता और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आधुनिक उपकरण का इस्तेमाल करना भी सिखाया जाएगा. इच्छुक लाभार्थियों को बिना सिक्योरिटी के ऋण और ब्याज छूट के साथ ऋण प्रदान कराने का प्रावधान है. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्राचार्य के अलावे दर्जी प्रशिक्षक वीणा कुमारी, सुमंत कुमार झा, विजय कुमार चौधरी, इंद्रकांत कवि, दिलीप कुमार ठाकुर, सौरभ कुमार यादव, सुमित कुमार, संजय कुमार, रणजीत कुमार व अन्य आईटीआई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version