अवैध हथियार से फायरिंग की घटना हुई आम, दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं लोग

लोगों ने बताया कि अवैध अग्नेयास्त्र के प्रदर्शन व दिनों दिन बढ़ते प्रचलन पर अंकुश नहीं लगा तो आने वाला कल और भी भयावह हो सकता है

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 6:03 PM

– एक सप्ताह में आधा दर्जन जगहों पर हुई फायरिंग की घटना – असामाजिक तत्वों में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. नतीजा है कि थाना क्षेत्र में अवैध अग्नेयास्त्रों के शौकीनों की बाढ़ सी आ गई है. विगत महीनों में भूमि विवाद या फिर अपराधिक घटनाओं में गोलीबारी का कई मामला सामने आ चुका है. बताया जाता है कि कानून व्यवस्था को मखौल बनाने वाले ऐसे असामाजिक तत्व अवैध अग्नेयास्त्र लेकर खुलेआम घुमते हैं. ऐसे तत्व अवैध हथियारों के साथ अपनी फोटो खींचकर कैप्शन के साथ सोशल साइट्स पर वायरल करने से भी बाज नहीं आता. लोगों में दहशत पैदा करने और वर्चस्व दिखाने वाले ऐसे तत्वों ने पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है. जानकारी अनुसार बीते एक सप्ताह के अंदर मुख्यालय में अलग-अलग जगहों पर खुलेआम अवैध अग्नेयास्त्र से फायरिंग की घटनाएं हुई है. लगातार हो रही फायरिंग की घटना से भले ही कोई हताहत नहीं हुआ हो, लेकिन मुख्यालय वासी दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. चिंता यह भी है कि पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों को दबोचने और गोलीबारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में अब तक विफल ही साबित हुई है. बीते गुरुवार को जमानत पर जेल से बाहर आये अभियुक्त ने मुख्यालय बाजार में बेखौफ होकर जश्न मनाया. जश्न के दौरान साथियों के साथ बीच सड़क पर फायरिंग व हुड़दंगबाजी कर लोगों को सकते में डाल दिया. लोगों की मानें तो इससे पूर्व पिछले शनिवार को बजरंग चौक पर तीन फायरिंग की गई थी. बजरंग चौक पर रक्षाबंधन की रात भी फायरिंग की दो आवाज सुनी गई. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात सोमवार को डहरिया पुल के समीप असामाजिक तत्वों ने फायरिंग की. मंगलवार की रात एसबीआई शाखा के समीप फायरिंग की आवाज सुनी गई. लोगों ने बताया कि अवैध अग्नेयास्त्र के प्रदर्शन व दिनों दिन बढ़ते प्रचलन पर अंकुश नहीं लगा तो आने वाला कल और भी भयावह हो सकता है. कहते हैं एसडीपीओ त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि अवैध अग्नेयास्त्र से फायरिंग की जानकारी उन्हें नहीं मिलती है. थाना द्वारा भी ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है. यदि ऐसा है तो असामाजिक तत्वों के धड़-पकड़ की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए तीनों पहर की पुलिस गश्ती को तेज करते हुए जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाने के लिए थाना को निर्देशित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version