23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द पूरा होगा फायरिंग रेंज का अपूर्ण कार्य : डीजी

बीएसएपी 15 के लिए जमीन अधिग्रहण और एक नये ट्रेनिंग सेंटर के संरचना के लिए जमीन देखा गया है

वीरपुर. भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस भीमनगर 12 वीं एवं 15 वीं बटालियन का पुलिस भवन निर्माण विभाग के महानिदेशक विनय कुमार रविवार को निरीक्षण किया. कैंप में बीते दिनों हुए फूड प्वाइजनिंग के मामले में भवन के गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा किये गये थे. जिसकी जांच उन्होंने की. मीडिया से मुखातिब होते उन्होंने कहा कि बीएसएपी में जितने अर्ध निर्मित संरचनाएं बची हुई थी. उसे छह महीने के भीतर पूरा करने को कहा गया था. जो अब पूरा होने को है. जितने भी एप्रोच रोड एवं पूरे कैंपस में जितने भी भवन है. उसका मरम्मति आवश्यक है. बीएसएपी 15 के लिए जमीन अधिग्रहण और एक नये ट्रेनिंग सेंटर के संरचना के लिए जमीन देखा गया है. कहा कि वहीं फायरिंग रेंज अधूरा है. उसे पूरा किया जाना है. जिसमें कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही थी. फायरिंग रेंज के पीछे घनी आबादी है. जिससे लोगों को खतरा बना हुआ है. जिस विषय में चंडीगढ़ की एक विशेषज्ञ संस्था टीबीआरएल से सलाह ली जा रही है. बहुत जल्द ही फायरिंग रेंज का काम भी पूरा किया जाएगा. मौके पर एडिशनल एसपी आलोक कुमार, वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें